उधमसिंह नगर-गदरपुर- अज्ञात कारणों के चलते एक झोपड़ी और गोशाला में आग लग गई। आग में झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया और गोशाला में बंधी दो भैंसें गंभीर रूप से झुलस गईं। गृहस्वामी के मुताबिक आग से करीब दो लाख रुपये नुकसान हुआ है। झोपड़ी में आग लगने से परिवार ने रात गुजराने के लिए पड़ोसियों के घर में शरण ली।