Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 20 Aug 2021 7:48 am IST


लंगासू के पास मलबा आने से आधे घंटे बंद रहा बदरीनाथ हाईवे


पहाड़ी से भूस्खलन होने पर लंगासू के पास ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे करीब आधे घंटे तक बंद रहा। स्थानीय लोगों की सूचना पर एनएच ने जेसीबी की मदद से हाईवे पर गिरे मलबे को हटाकर यातायात बहाल किया गया। इस दौरान दोनों तरफ करीब 50 वाहन फंसे रहे। बृहस्पतिवार दोपहर करीब 1.15 बजे तेज धूप के बाद भी हाईवे पर लंगासू के पास भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिससे कर्णप्रयाग, गौचर, रुद्रप्रयाग और श्रीनगर सहित चमोली, गोपेश्वर, पापलकोटी और जोशीमठ जाने वाले कई वाहन जाम में फंसे रहे। एनएचआईडीसीएल के अभियंता अंकित शर्मा ने कहा कि जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर 1.45 बजे यातायात बहाल कर दिया गया। कहा कि स्लाइड जोन के आसपास मशीनें तैनात की गई हैं। मलबा आते ही उसे हटा दिया जा रहा है। वहीं, लंगासू के पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष कैलाश खंडूड़ी ने कहा कि बदरीनाथ हाईवे पर रोड कटिंग के दौरान कई स्थानों पर पहाड़ियों पर दरारें पड़ी हैं, जिससे पहाड़ियां दरक रही हैं।