टिहरी-स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में टिहरी विधानसभा क्षेत्र के 14 ग्राम पंचायतों में शहीद द्वार का निर्माण किया जाएगा। प्रत्येक द्वार के निर्माण के लिए दो-दो लाख की धनराशि जारी की गई है। पालिका बौराड़ी के समीप 10 लाख की लागत से शहीद स्मारक बनकर तैयार हो गया। जल्द ही स्मारक का लोकार्पण होगा।