Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 22 Jan 2023 9:00 pm IST

नेशनल

आंध्र प्रदेश में बेरोजगारी का आलम, कांस्टेबल पद के लिए एमटेक, LLB और MBA वालों ने किया आवेदन...


आंध्र प्रदेश में बेरोजगारी का आलम देखने को मिला। यहां पुलिस कांस्टेबल की नौकरी के लिए बड़ी संख्या में एमटेक, एलएलबी और एमबीए डिग्री धारकों ने आवेदन कर डाला। 

आवेदकों में 10 पीएचडी डिग्री वाले भी हैं, जबकि भर्ती के लिए जरूरी योग्यता 12वीं उत्तीर्ण करना है। इस पद पर भर्ती के लिए रविवार को लिखित परीक्षा होगी। राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड यानि एपीएसएलपीआरबी ने एक बयान जारी कर बताया कि, कांस्टेबल के 6,400 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए कुल 5,03,486 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 

चौकाने वाली बात तो ये है कि, इनमें 94 एलएलबी और 930 एमटेक डिग्री धारक भी हैं। अन्य अभ्यर्थियों की सूची में 5,284 एमबीए और 4,365 एमएससी डिग्री धारक हैं। परीक्षा के 5,03,486 अभ्यर्थियों में कुल 13,961 स्नातकोत्तर और 1,55,537 स्नातक अभ्यर्थी शामिल हैं। 

बताते चलें कि, कम योग्यता वाली नौकरी के लिए उच्च शिक्षित अभ्यर्थियों के आवेदन का यह पहला मामला नहीं है। साल 2021 में मध्यप्रदेश के ग्वालिर जिला अदालत में चपरासी, माली, ड्राइवर और स्वीपर के 15 पदों के लिए करीब 11 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।