Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 29 Jan 2025 3:29 pm IST


विकासनगर के CHC में अल्ट्रासाउंड मशीनमें की सुविधा शुरू


विकासनगर: देहरादून जिले के विकासनगर में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया में अब मरीजों को जल्द ही अल्ट्रासाउंड की सुविधाएं मिलने लगेगी. लम्बे समय से स्थानीय लोगों द्वारा यहां सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाए जाने की मांग की जा रही थी. अब यहां एक सप्ताह के भीतर अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो जाएगी.

सहिया का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 30 बेड का है. यह केंद्र करीब दो सौ से अधिक गांवों और हजारों की आबादी को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराता है. स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधीक्षक सहित फिजिशियन, इमरजेंसी ईएमओ, दो महिला चिकित्सक, दंतरोग चिकित्सक, फार्मासिस्ट एवं प्रसव कक्ष, डिजिटल एक्सरे, लैब और एमरजेंसी सेवाएं हैं. बावजूद इसके यहां अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध नहीं थी.

जनता दरबार में लोगों ने रखी थी मांग: बीते दिनों कालसी में जिलाधिकारी के जनता दरबार में सहिया क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को अवगत कराते हुए CHC सहिया में अल्ट्रासाउंड सुविधा की मांग की थी. जिसका संज्ञान लेकर जिलाधिकारी ने सीएमओ को सहिया केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे.