Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 Sep 2024 11:51 am IST


डीएनबी पीजी कोर्स के लिए मेडिकल कॉलेज के साथ एमओयू , हंस फाउंडेशन ने किया साइन


श्रीनगर: हंस फाउंडेशन ने डीएनबी कोर्स के लिए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के साथ एमओयू साइन किया है. यह एमओयू डीएनबी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए किया गया. हंस फाउंडेशन से डीएनबी कोर्स करने वाले छात्र-छात्राएं श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से कोर्स से संबंधी तमाम मेडिकल प्रोसीजर एवं रिसर्च संबंधी कार्यों में सहयोग करेंगे. हंस फाउंडेशन ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा ले रहे छात्रों के अध्ययन के लिए बेहतर सुविधाएं एवं शैक्षणिक मौहाल को देखते हुए चुना है. हंस फाउंडेशन और मेडिकल कॉलेज के आपस में चिकित्सा शिक्षा के लिए बेहतर असवर पर देने पर हंस फाउंडेशन ने प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का आभार जताया है. उन्होंने कहा चिकित्सा शिक्षा मंत्री के प्रोत्साहन के बाद ही यह एमओयू हस्ताक्षर का कार्य पूर्ण हुआ है.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया हंस फाउंडेशन द्वारा डीएनबी कोर्स संचालन की कार्यवाही की जा रही है. इसको लेकर श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में डीएनबी कोर्स करने वाले छात्रों को रिसर्च एंड मेडिकल प्रोसीजर, क्लीनिकल, पेशेंट केयर, बेसिक साइंस, रिसर्च एक्टिविटी सहित अन्य चिकित्सा शिक्षा से संबंधी विभिन्न विभागों से कॉर्डिनेशन कर कार्यरूप मे लाया जायेगा. हंस फाउंडेशन के सतपुली अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी प्रकाश पांडेय ने कहा यह एमओयू दोनों संस्थानों के लिए डीएनबी पीजी डिग्री कोर्स के साथ-साथ मरीजों के इलाज में बेहतरी लाएगा.