तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के नरसिंगी थाना क्षेत्र में अचानक डेटोनेटर फटने से हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए।
फिलहाल, हादसे में घायल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही नरसिंगी थाने के इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। उनका मानना है कि, डेटोनेटर पुराना होने के कारण उसमें विस्फोट हुआ होगा। बता दें कि, सड़क चौड़ीकरण के काम के दौरान ये डेटोनेटर फटा है।
क्योंकि, ड्रिलिंग चल रही थी, हो सकता है कि, ड्रिलर ने डेटोनेटर को हिट और ट्रिगर किया हो। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है, और जांच शुरु कर दी गयी है।