राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नौगवांठग्गू में किसी भी अधिकारी-कर्मचारी के नहीं आने से कार्यक्रम सफल नहीं हो सका। संस्कार केंद्रों की बैठक में विभिन्न कार्यक्रम किए गए।रविवार को मझोला नोसर, रघुलिया वनगवां, मोहम्मदपुर भुडिया, कंचनपुरी जमौर, बड़िया बरी अंजनिया और खेलड़िया आदि ग्राम पंचायतों में पंचायत राज दिवस मनाया गया। इस दौरान ग्राम पंचायतों के सुचारु रूप से संचालन को गठित नियोजन एवं विकास समिति, शिक्षा समिति, निर्माण कार्य समिति, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति, प्रशासनिक समिति व जल प्रबंधन एवं जैव विविधता समिति आदि का गठन किया गया।