टिहरी-सिनेमा की दुनिया में सुर्खियां बटोर रही वेबसीरीज ‘एस्पिरेंट्स में एसके सर उर्फ श्वेतकेतु झा का किरदार निभाने वाले अभिलाष बिहारी नहीं, बल्कि गढ़वाली हैं। जी हां, फिल्म में बिहारी टच वाली जुबान और हावभाव से दर्शकों का दिल जीतने वाले अभिलाष का पहाड़ से गहरा नाता है। लाजवाब अभिनय की बदौलत वाहवाही लूट रहे अभिलाष के रूप में देवभूमि ने हिंदी सिनेमा को एक नया सितारा दिया है।