रोहालकी किशनपुर गांव से ट्रांसफार्मर चोरी का खुलासा करते हुए बहादराबाद पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किए गए ट्रांसफार्मर के कीमती पुर्जे, दो गाड़ियां एवं नकदी बरामद की है। एक आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
बिजली विभाग के उपकेंद्र बहादराबाद के अवर अभियंता प्रीतम सिंह की तहरीर पर 23 फरवरी को अज्ञात चोरों द्वारा रोहालकी किशनपुर गांव से ढाई सौ किलोवाट ट्रांसफार्मर चलती लाइन से चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके लिए थानाध्यक्ष रणबीर सिंह चौहान के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम गठित की गई थी। रविवार रात बहादराबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रांसफार्मर चोरी के आरोपी धनोरी-बहादराबाद रोड से जा रहे हैं। पुलिस ने नहर पटरी मार्ग पथरी रोह पुल से थोड़ा पहले एक कार को रोककर गाड़ी के दस्तावेज मांगे। गाड़ी में बैठे चारों लोग घबरा गए और भागने लगे। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने रोहालकी गांव से ट्रांसफार्मर चोरी की घटना कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त एक लोडर वाहन, एक कार, डेढ़ किलो कॉपर, लोहे के जैक, पाइप, रिंच, टार्च, चाबी, प्लास, आरी, ब्लेड, पेंचकस, ग्लब्स रैक्सीन, बैग, बहादराबाद सरकारी पार्किंग के पास से बरामद कर लिया। थाना प्रभारी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि सुशील, अजय, तेल्लूराम निवासीगण सलेमपुर कोतवाली रानीपुर और सचिन निवासी नाजिरपुरा थाना रानीपुर मनिहारन जिला सहारनपुर को चोरी के सामान और 95 हजार की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसओ ने बताया कि वकील निवासी मवाना मोहम्मदपुर कैंट, मेरठ फरार है।