Read in App


• Tue, 6 Apr 2021 3:11 pm IST


पहली जिला लीग रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू


रुद्रप्रयाग-जिला क्रिकेट एसोसिएशन की पहली जिला लीग रंगारंग कार्यक्रमों के साथ खेल मैदान में शुरू हो गई है। पहले दिन मद्महेश्वर क्रिकेट क्लब ऊखीमठ और केदांश क्लब जखोली के बीच मैच खेला गया। प्रथम जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि क्रिकेट लीग खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इसमें प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी आने वाले समय में जिले, प्रदेश व देश की टीम का हिस्सा बनेंगे। विशिष्ट अतिथि व जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र वाजपई ने खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ बेहतर प्रदर्शन का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नपं अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल ने कहा कि क्रिकेट लीग समय-समय पर आयोजित होनी चाहिए, जिससे जिले के खिलाड़ियों को भरपूर मौका मिले। इसके बाद जिला क्रिकेट लीग का पहला मैच मद्महेश्वर क्रिकेट क्लब ऊखीमठ और केदांश क्लब जखोली के बीच खेला गया। टॉस जीतकर ऊखीमठ की टीम ने 32 ओवर में 224 रन बनाए। जिला एसोसिएशन के सचिव अरुण तिवारी ने बताया कि लीग में आठ क्लब टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जो फाइनल सहित कुल 15 मैच खेलेंगी। इस अवसर पर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कमलेश जमलोकी, उपाध्यक्ष अरूण चौधरी, कालिका कांडपाल, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी, उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, गणेश वर्मा, हरीश गुसाईं, आलोक रौथाण, पृथ्वीपाल रावत, ताजबर खत्री समेत अन्य मौजूद थे।