टिहरी: राष्ट्रीकृत बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल शुक्रवार भी जारी रही। बैंकों के निजीकरण के विरोध में जिलेभर के बैंक बंद रहे। बैंकों की हड़ताल के चलते सबसे अधिक दिक्कत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों हुई। कई लोगों को हड़ताल की जानकारी न होने के कारण वह अपने कार्यों की वजह से बैंक शाखों में पहुंचे। हड़ताल की जानकारी होने पर उन्हें निराश वापस लौटना पड़ा। हड़ताल के चलते भारतीय स्टेटे बैंक, पंजाब नेशनल, यूनियन, केनरा बैंक सहित अन्य राष्ट्रीकृत बैंकों में ताले लटके रहे। एनटीएम खुले होने के कारण लोगों में थोड़ी राहत जरुर मिली। टिहरी में जिला सहकारी बैंक के और निजी बैंकों की शाखाऐं आम दिनों की भांति खुली रही। बैंक ग्राहकों को शनिवार को बैंक शाखाओं के खुलने का इंताजार है।