चंपावत : गुवाहाटी में चल रही नेशनल जूनियरएथलेटिक्स चैंपियनशिप में चंपावत के सचिन सिंह बोहरा ने अंडर 20 बालक वर्ग में 10 किलोमीटर रेस वाकिंग में 43:39.47सेकंड के समय के साथ दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। उत्तराखंड एथलेटिक्स ने इस बार 59 एथलीट्स के साथ अब तक का सबसे बड़ा दल इस प्रतियोगिता में भेजा है। उत्तराखंड एथलेटिक्स के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि सचिन सिंह बोहरा आजकल एएसआई पुणे में बसंत बहादुर राणा से प्रशिक्षण ले रहे हैं और जब वह देहरादून में होते हैं तो स्पोर्ट्स कॉलेज के कोच लोकेश कुमार से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। कलसी के अनुसारनजब पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ था तब ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, रायपुर के ग्राउंड में सचिन बोहरा ने लोकेश कुमार से वाक रेस की बारीकियां सीखीं।