बागेश्वर: कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत कांडा मार्ग स्थित कलना बैंड के पास शुक्रवार की देर शाम एक चीड़ का पेड़ गिरकर सड़क पर आ गया। इस कारण एक घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस और आपदा कंट्रोल रूम को दी। सूचना के बाद दलकल विभाग व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे। एफएसओ महेश चंद्रा ने बताया कि पेड़ को फायर सर्विस यूनिट द्वारा वुडन कटर से काटा और यातायात व्यवस्था को सुचारू किया गया। इस दौरान कोतवाल जगदीश ढकरियाल, यातायात प्रभारी राजेंद्र रावत, खुशवंत सिंह आदि मौजूद रहे।