यूपी के गाजीपुर जिले के गोपालापुर गांव निवासी गौतम यादव की पत्नी ने बेटे और बेटी समेत मौत को गले लगा लिया।
जानकारी के मुताबिक गौतम यादव, ट्रक चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। वो ट्रक लेकर कहीं गए हुए थे। देर शाम मीरा यादव ने 5 साल के तरुण के साथ मौत को गले लगा लिया।
बड़ा बेटा अंगद मां, छोटे भाई तरूण और बड़ी बहन काजल का शव देखकर दहाड़े मारकर रोने लगा। घटना की सूचना मिलते ही गौतम यादव भी घटनास्थल पहुंचे। फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया है।