Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 19 Aug 2021 3:11 pm IST


'द कपिल शर्मा शो' में सुमोना की एंट्री, फिर दिखेगी कपिल संग केमिस्ट्री


कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा एक बार फिर अपना शो लेकर लौट रहे हैं। बता दें, की 21 अगस्त से सोनी पर 'द कपिल शर्मा शो' का नया सीज़न ऑन एयर होने जा रहा है। खास बात यह है, की शो में टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती वापसी करने जा रही हैं। दरअसल, पहले यह खबर उड़ी थी की सुमोना इस सीज़न का हिस्सा नहीं होंगी। इस ख़बर से सुमोना के फैंस काफ़ी निराश नज़र आए थे। शो में सुमोना के किरदार को लोगों की ओर से बहुत प्यार मिला है। सुमोना का शो में वापस लाना शो की सफलता के लिए एक अच्छा कदम साबित हो सकता हैं। गौर करने वाली बात यह भी है की सुमोना चक्रवर्ती के साथ साथ ग्लैमर का तड़का डालने और लोगों को हंसाने रोशेल राव भी शो में दोबारा नज़र आएंगी।