हरिद्वार। अपनी लम्बित मांगो को लेकर उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ के आह्वान पर सोमवार को जनपद चारों तहसीलों के रजिस्ट्रार कानूनगो कार्य बहिष्कार पर रहे। इस दौरान हरिद्वार तहसील के तीनों रजिस्ट्रार कानूनगो ने अपने कार्यालय पर तला लगा दिया। कानूनगों की हड़ताल के चलते तहसील में आने वाले फरियादियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। रजिस्ट्रार कानूनगो की हड़ताल के चलते हरिद्वार जनपद की हरिद्वार, रुड़की, भगवानपुर और लक्सर तहसील में रजिस्टर कानूनगो से जुड़े एक भी कार्य नहीं हो पाए। इस सम्बन्ध में संघ के जिलाध्यक्ष अमरीश शर्मा ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को हरिद्वार जनपद की चार तहसील के सभी रजिस्ट्रार कानूनगो नौ सूत्रीय मांग को लेकर देहरादून में हड़ताल में पहुंचे। हरिद्वार तहसील से अमरीश शर्मा, विजेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, रुड़की तहसील से मधुकर जैन, मनोज पांडे, सतीश कुमार, राजेश, भगवानपुर तहसील से रमेश प्रसाद और लक्सर तहसील से आलोक खरे, ललित मोहन सभी 10 रजिस्ट्रार कानूनगो देहरादून में चल रही हड़ताल में शामिल होने पहुंच गए हैं। रजिस्ट्रार कानूनगो के कार्य बहिष्कार से तहसीलों में कंप्यूटरीकृत खतौनी का वितरण, दाखिल खारिज पत्रावली, ऑनलाइन कार्य, हिस्सा प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री महत्वकांक्षी स्वामित्व योजना का कार्य, शासकीय आदेशों के अनुपालन का कार्य आदि प्रभावित हो रहे हैं।