उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आई है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के निर्देश पर 9 जुलाई को हुए तीन शिक्षकों के अटैचमेंट को निरस्त कर दिया गया है। इनमें आशा कुमारी सहायक अध्यापक, एलटी अंग्रेजी चमोली दीपशिखा ग्रोवर, राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर और नितिका जोशी राजकीय हाई स्कूल जनपद देहरादून का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री तत्कालीन शिक्षा सचिव के फैसले से खुश नहीं थे मंत्री का कहना था कि उनका अनुमोदन नहीं लिया गया था।