DevBhoomi Insider Desk • Wed, 2 Mar 2022 12:36 pm IST
कौसानी-भतेड़िया मोटर मार्ग पर गड्ढे बनने से पर्यटक नहीं ले पा रहे वादियों का लुप्त
कौसानी-भतेड़िया मोटर मार्ग गड्ढों में खोने लगा है। वहां बने गड्ढे दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। बताया जा रहा है की बनदिग्वाड़ से भतेड़िया के बीच सैकड़ों गड्ढे होने से कौसानी आने वाले पर्यटक यहां की सुंदर वादियों को नहीं निहार पा रहे हैं।कौसानी-भतेड़िया मोटर मार्ग की लंबाई आठ किमी है। इस पर कई जगह गड्ढे बनने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भतेड़िया, सौली, कौसानी, डुंगलोट, कौलांग, तुनिया, सरोली के ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई खंड के इंजीनियरों से कई बार इस सड़क को सुधारने की मांग की है लेकिन विभाग ने सड़क में बने गड्ढों का भरना तो दूर बंद नालियों की तक सफाई नहीं की है। इस कारण सड़क पर हो रहे जलभराव से भी सड़क उधड़ती जा रही है। जिसकी वजह से आठ किमी दूर पहुंचने में ही हल्के वाहनों को एक घंटा लग जाता है। वहीं मार्ग की हालत खस्ता होने से कौसानी पहुंचने वाले पर्यटक कौसानी और डुंगलोट तक नहीं पहुंच पा रहे हैं जबकि वहां की खूबसूरत वादियां कई पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। बता दें की कौसानी निवासी रवि नेगी, चंदन सिंह, अशोक सिंह, प्रेम सिंह ने पीएमजएसवाई खंड के इंजीनियरों से मोटर मार्ग को शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की है। अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।