रुद्रप्रयाग-बीते रोज हुई बारिश के चलते दो स्थानों पर अवरुद्ध गौरीकुंड हाईवे पर 18 घंटे बाद आवाजाही सुचारू हो सकी। वहीं बीते दोपहर से लामबगड़ नाले में बंद बदरीनाथ हाईवे सहित जिले के तीन संपर्क मोटर मार्ग अभी भी बंद हैं। उधर, बदरीनाथ धाम से लौट रहे जैन मुनियों को पुलिस ने रेस्क्यू कर नाले से जेसीबी के सहारे निकाला। उधर, उत्तरकाशी जिले में बारिश के कारण अवरुद्ध यमुनोत्री हाईवे शुक्रवार शाम तक सुचारू नहीं हो सका। इसके साथ ही जनपद में बंद पड़े 19 संपर्क मार्गो में से शुक्रवार शाम तक 12 संपर्क मार्ग सुचारू हो गए।