Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Apr 2022 6:27 pm IST


टैक्स चोरी में लिप्त व्यापारियों पर करें कार्रवाई : अग्रवाल


प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने राज्यकर विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। टैक्स चोरी में लिप्त व्यापारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने को कहा।सोमवार को आईजीएल गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में वित्त मंत्री को हल्द्वानी के संयुक्त आयुक्त कार्यपालक पीएस डुंगरियाल ने बताया कि उनके संभाग के लिए मुख्यालय से बीते वर्ष 27,569.32 लाख के सापेक्ष 33 फीसदी बढ़ोतरी करते हुए 35,161.23 लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके सापेक्ष हल्द्वानी संभाग ने 37,281.28 लाख रुपये का टैक्स वसूल किया हैै। वहीं रुद्रपुर संभाग ने बताया कि ऊधमसिंह नगर में अधिकांश इंडस्ट्रीज होने के कारण निर्माता इकाइयां प्रांत से बाहर बिक्री करती हैं जिसके कारण इनवर्ड आईजीएसटी सेटलमेंट 47,077.00 लाख के सापेक्ष आउटवर्ड आईजीएसटी सेटलमेंट 95,422 लाख है।