Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 Nov 2021 6:30 am IST


उत्तराखंड के सौरभ जोशी ने यू-ट्यूब पर बनाए 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स


इंटरनेट के जमाने में इन दिनों व्लॉगिंग लोगों के बीच खासी प्रचलित हो रही है। यूट्यूब पर कई सारे लोग व्लॉग्स बना रहे हैं और पॉपुलर हो रहे हैं। आम जिंदगी को व्लॉग के रूप में पेश कर व्लॉगर्स कई लोगों का दिल जीत रहे हैं। उत्तराखंड के एक ऐसे ही व्लॉगर हैं सौरभ जोशी (saurabh joshi youtube) । व्लॉग्स की दुनिया में सौरभ जोशी एक चर्चित नाम हैं और अपने व्लॉग के जरिए लोगों को उत्तराखंड के बारे में भी अक्सर कई चीजें बताते रहते हैं और वे दुनिया भर में अपने पहाड़ के गांव से लेकर पहाड़ी व्यंजनों को फेमस करते हैं। इसी कड़ी में सौरव जोशी ने एक नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है। दुनिया भर में यूट्यूब के जरिए देवभूमि की शान बढ़ाने वाले व्लॉगर सौरभ जोशी ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। और उन्होंने यूट्यूब पर एक करोड़ सब्सक्राइबर्स पूरे कर लिए हैं। जी हां, यूट्यूब पर एक करोड़ सब्सक्राइबर पूरे करने वाले वे पहले भारतीय व्लॉगर बन गए हैं। सौरभ इनसे हर महीने करीब 20 से 22 लाख रुपये तक की कमाई कर रहे हैं। बीते दिन हल्द्वानी आए सौरभ ने ब्लॉगिंग की दुनिया से जुड़े अपने अनुभव साझा किए।