Read in App


• Fri, 23 Jul 2021 8:33 am IST


अस्पताल की छत टपकने से दवा-उपकरण हो रहे खराब


जखोली ब्लॉक के थाती-बड़मा में संचालित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की छत जर्जर होने से बरसाती पानी वार्डों व कार्यालय कक्ष में घुस रहा है, जिससे दवा व चिकित्सकीय उपकरण खराब हो रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थाती-बड़मा पर निर्भर है, लेकिन विभाग की ओर से यहां तैनात चिकित्सक को कोविड-19 ड्यूटी में अन्यत्र अटैच कर रहा है। ऐसे में इन दिनों अस्पताल का संचालन सिर्फ फार्मेसिस्ट के भरोसे चल रहा है। वहीं, अस्पताल भवन की छत जर्जर होने के कारण बरसात का पानी ओपीडी कक्ष व अन्य वार्डों के साथ ही कार्यालय में घुस रहा है। इस समस्या से अस्पताल की दीवारों पर सीलन से दरारें पड़ रही हैं।