Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 4 Dec 2022 7:24 pm IST

खेल

बांग्‍लादेश से एक विकेट से पहला वनडे हारी टीम इंडिया, आखिरी विकेट के लिए हुई 54 रन की पार्टनरशिप


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: भारतीय टीम को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में एक विकेट की हार का सामना करना पड़ा है। इस करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया तीन मुकाबलों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है। सांसें थाम देने वाले इस मुकाबले में कई उठा-पटक देखने को मिले। कभी भारत ड्राइविंग सीट पर रहा तो कभी बांग्लादेश।

इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय किया। टीम इंडिया की पारी 41.2 ओवर में 186 रन के स्कोर पर सिमट गई। केएल राहुल ने सबसे अधिक 73 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 46वें ओवर में नौ विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन बना डाले।

मोहम्‍मद सिराज ने लिए तीन विकेट

बांग्लादेश की जीत के हीरो मेहदी हसन मिराज और मुश्तफिजुर रहमान रहे, जिन्होंने आखिरी विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। टीम ने 136 के स्कोर पर 9वां विकेट गंवाया था। उसके कप्तान लिटन दास ने सबसे अधिक 41 रन बनाए। वहीं, भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।