DevBhoomi Insider Desk • Fri, 10 Sep 2021 11:15 am IST
खेल
मेस्सी ने अर्जेंटीना को दिलाई जीत, हैट्रिक जमाकर बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
फुटबॉल वर्ल्ड कप क्वॉलिफाइयर्स मुकाबले में शुक्रवार को अर्जेंटीना और बोलीविया का मैच था। इस मैच में अर्जेंटीना ने बोलीविया को 3-0 से हराया। ये तीनों गोल अर्जेंटीनियन स्टार खिलाड़ी मेस्सी के बूट से निकले। मेसी ने इन 3 गोल को दागते हुए इंटरनेशनल फुटबॉल में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने महान फुटबॉलर पेले के 77 गोलों का रिकॉर्ड तोड़ा। उनके नाम अब कुल 79 इंटरनेशनल गोल दर्ज हैं।