कोरोना की दूसरी लहर के पीक पर जाने के बाद नैनीताल हाईकोर्ट में भौतिक सुनवाई बंद कर दी गई थी ।अब तक इस सभी मामलों में ऑनलाइन सुनवाई हो रही है। हालांकि अब 24 अगस्त से नैनीताल हाईकोर्ट का सभी कामकाज भौतिक रूप से होगा। इस आदेश के अनुसार कोर्ट में वहीं प्रवेश करेगाए जिसका कोर्ट में प्रवेश जरूरी होगा। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के पीक पर आने के बाद हाईकोर्ट ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही सुनवाई हो रही थी।