बागेश्वर: जनपद में पानी की किल्लत से हर कोई परेशान है तो कई लोग पानी की बर्बादी कर रहे हैं। पूर्व सरकार द्वारा पानी की बचत के लिए किए जाने वाली नीति को अब अधिकारी व समाज भूल गया है। हाल यह है कि सरकार द्वारा जारी आदेश कि सिस्टर्न में पानी बोतल डालकर पानी बचाने के आदेश अब कहीं नहीं दिख रहे हैं और विभाग इस संबंध में कोई आदेश नहीं दे रहा है। लोगों को जरूरत से आधा ही पानी मिल रहा है।सरकारें बदलती हैं तो नई सरकार के अधिकारी पुरानी सरकार के अच्छे नियमों को भी कूड़े में डालने से गुरेज नहीं करते हैं। जिस कारण जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पूर्व में तत्कालीन पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने पानी की बचत के लिए कई योजनाएं संचालित की थी, जिसमें कई को अब अधिकारी भूल गए हैं। पानी बचाने के लिए सिस्टर्न में पानी की बोतल डालने की प्रथा गायब हो गई है। जिससे कई होटलों व सिस्टर्न का प्रयोग करने वाले घरों में पानी की बर्बादी हो रही है तथा कहीं पानी के लिए लोग तरस रहे हैं।