भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी के सितारे बुलंदियों पर हैं, अदाणी अब दुनिया के तीसरे नंबर के अमीर बन गए हैं।
अदाणी ने लुई वुइटन के प्रमुख बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़कर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, इसके बाद ही विश्व के धनपतियों की सूची में यह स्थान पाने वाले अदाणी पहले भारतीय और पहले एशियाई बन गए हैं। ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक, पहले नंबर पर अमेरिका के शीर्ष उद्योगपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और दूसरे नंबर पर अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस हैं।
दरअसल, अदाणी अब तक भारत के साथ एशिया के भी सबसे बड़े रईस थे। अब उन्होंने दुनिया के तीसरे सबसे बड़े रईस बन गए हैं। ब्लूमबर्ग के अरबपति सूचकांक के मुताबिक, 60 साल के गौतम अदाणी की नेटवर्थ यानि कुल संपत्ति 137.4 अरब डॉलर है। टेस्ला के प्रमुख मस्क की नेटवर्थ 251 अरब डॉलर, जबकि, अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस की 153 अरब डॉलर है।