Read in App


• Sun, 27 Jun 2021 10:16 pm IST


आम आदमी पार्टी ने उठाई बैकलॉग के पदों पर भर्ती की मांग


हरिद्वार। आम आदमी पार्टी नेता नवीन चंचल एडवोकेट ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश में सरकारी विभागों में रिक्त चले आ रहे बैकलाग के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएं। ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। पुल जटवाड़ा ज्वालापुर में बेरोजगार युवाओं के साथ एक बैठक की गई। बैठक में डिग्री व डिप्लोमा धारक तथा अन्य बेरोजगार युवाओं ने बैकलाग के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कराये जाने को लेकर अपने-अपने विचार रखे व आगे की रणनीति पर मंथन किया गया। बैठक में मौजूद आप नेता नवीन चंचल ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या हर सरकार के शासनकाल में बढ़ती गई हैं। बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने को लेकर सरकार का रवैया उदासीन भरा रहा है।
जिस कारण प्रशिक्षित बेरोजगार व अन्य बेरोजगार संगठनों को कई मर्तबा सरकारी विभागों में रिक्त पड़े हजारों पदों पर भर्ती को लेकर धरने, प्रदर्शन  तक करने को मजबूर होना पड़ा है। राज्य में रोजगार पर कोई ठोस नीति नहीं होने से बेरोजगार युवा पलायन करने को मजबूर हैं। बैकलाग के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से कुछ हद तक बेरोजगार युवाओं को राहत मिलेगी। बीपीएड बेरोजगार संघ के महामंत्री अनिल कुमार ने कहा कि अभ्यर्थियों को परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर अयोग्य ठहरा दिये जाने से उस पद पर अभ्यर्थी का चयन नहीं हो पाता और वह पद बैकलाग हो जाता हैं। ऐसे मानकों से भी बैकलाग का ग्राफ बढ़ा है।
बेरोजगार युवाओं को डर है कि सरकार बैकलाग के रिक्त पदों को समाप्त कर सकती है। जिससे कई युवाओं का सरकारी नौकरी मिलने का सपना टूट सकता हैं। सरकार को बैकलाग पदों पर भर्ती को लेकर जल्द ही कोई निर्णय लेना चाहिए। बैठक में नवीन चंचल, अनिल कुमार, तेजपाल, विविध कुमार, विकास कुमार, संदीप कुमार, विपिन कुमार, अरूण कुमार, पंकज, सोनू उपस्थित रहे।