Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Sep 2023 5:10 pm IST


22 सितंबर को देहरादून में होगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज


 राजधानी देहरादून में 22 सितंबर को आठवें देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज होने जा रहा है. यह फेस्टिवल 24 सितंबर तक चलेगा. देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन सिल्वर सिटी राजपुर रोड और एक निजी इंस्टिट्यूट में किया जाएगा. देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस बार फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़ी बड़ी हस्तियां प्रतिभाग करेंगी. जिसमें अभिनेता विनय पाठक, रजित कपूर, वरुण बडोला, मोहन कपूर, मनीष वाधवा, प्रदीप रावत, अभिनेत्री दीप्ति नवल और हिमानी शिवपुरी, चक दे इंडिया फेम चित्रांशी रावत, पूषण कृपलानी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. आयोजक राजेश शर्मा ने बताया उत्तराखंड के युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है कि वह अपनी कला का प्रदर्शन करने के साथ ही यहां आने वाले कलाकारों से मिलने का अवसर प्राप्त करें.