भीमताल (नैनीताल)। रामगढ़ ब्लॉक के सकुना गांव में 2 मजदूरों और ओखलकांडा ब्लॉक के थलाड़ी गांव में मलबे में दबे एक ही परिवार के सभी छह सदस्यों के शव शुक्रवार को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासन की मदद से निकाल लिए गए हैं।
शुक्रवार को सकुना पहुंचे एसडीएम प्रतीक जैन और सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने रेस्क्यू अभियान की जानकारी ली। सीओ ने बताया कि हेलिकॉप्टर से सकुना में दबे 7 मजदूरों के शवों और एक घायल को पंतनगर एयरपोर्ट पर उतारा गया, जहां से परिजन सभी के शवों को दिल्ली ले जाएंगे। वहीं घायल को इलाज के लिए एसटीएच हल्द्वानी भेजा है। इससे पहले एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने सकुना में पांच मजदूरों के शवों को निकाल लिया था। अब मलबे में दबे दो मजदूरों की तलाश की जा रही है। वहीं झूतिया गांव में मलबे में दबे एक ही परिवार के तीन लोगों में मोहन राम, दमयंती देवी का शव निकाला जा चुका है, जबकि बेटे देवेंद्र की तलाश जारी है।