Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Dec 2021 6:30 am IST


राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर पर्यटक जोन में भी देखिए बाघ की चहलकदमी


देहरादून। वन्यजीव विविधता के लिए प्रसिद्ध उत्तराखंड में इसे पर्यटन से जोड़ने के प्रयास रंग लाते दिख रहे हैं। राजाजी टाइगर रिजर्व इसका उदाहरण है। अभी तक इस रिजर्व के चीला पर्यटक जोन में ही बाघ दिखते थे, लेकिन अब मोतीचूर पर्यटक जोन में भी सैलानी बाघ की चहलकदमी देख सकते हैं। राजाजी में बाघों का कुनबा बढ़ाने के उद्देश्य से ही कार्बेट टाइगर रिजर्व से पांच बाघ यहां लाने की मुहिम शुरू की गई है। अब तक दो बाघ लाए गए हैं, जिन्हें मोतीचूर क्षेत्र में छोड़ा गया है। अब ये इस पर्यटन जोन में सैलानियों के आकर्षण का केंद्र भी बनने लगे हैं। हाल में ही यहां सैलानियों को बाघ के दर्शन हुए तो उनका रोमांचित होना स्वाभाविक था। आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में तीन और बाघ लाए जाने हैं। इससे वहां इनका कुनबा तो बढ़ेगा ही, यह क्षेत्र वन्यजीव पर्यटन में नए आयाम भी स्थापित करेगा।