पंतनगर। पंतनगर विवि ने प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू कर दी है, जबकि कुमाऊं विश्वविद्यालय अब तक अपने यहां स्नातक स्तर के परीक्षाफल घोषित नहीं कर पाया है। इसके चलते पंतनगर विवि में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र सभी अर्हताएं पूरी करने के बाद भी परीक्षाफल घोषित नहीं होने की वजह से प्रवेश से वंचित रह गए।
जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय में शुक्रवार को एमटेक और एमसीए छात्रों की काउंसलिंग हुई। एमसीए में प्रवेश के लिए लालकुआं निवासी छात्र विजय तिवारी ने भी परीक्षा दी थी, जिसमें उनकी 48वीं रैंक आई।