हरिद्वार। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्तिक पूर्णिमा स्नान सकुशल संपन्न हो गया। देश भर से आए लाखों श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित तमाम घाटों पर गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले वर्ष के अंतिम लक्खी स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की और से मेला क्षेत्र को 9 जोन एवं सेक्टर में बांटकर सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में करीब डेढ़ हजार पुलिस बल की तैनाती के साथ यातायात संचालन व जाम ना लगने देने के लिए ट्रैफिक पुलिस को भी तैनात किया गया था। लाखों श्रद्धालुओं के आने से बाजारों में खूब चहल पहल रही। स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं के खरीददारी करने से व्यापारियों को काफी लाभ भी हुआ।