Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 Jan 2023 4:36 pm IST


करोड़ों का मुस्लिम फंड हड़पने वाला संचालक रज्जाक अरेस्ट, 2 साथी भी पकड़े गए


मुस्लिम फंड के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में 6 दिन पहले लोगों ने ज्वालापुर कोतवाली पर जमकर हंगामा किया था. जिसके बाद हरिद्वार पुलिस हरकत में आई. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुस्लिम फंड के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपी अब्दुल रज्जाक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया. एसओजी की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद और मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को ज्वालापुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. अब पुलिस इन आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.मुस्लिम फंड का धंधा: बता दें कि कोतवाली ज्वालापुर से कुछ दूरी पर ही अब्दुल रज्जाक बीते लंबे समय से मुस्लिम फंड संचालित करने का कारोबार चला रहा था. जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने अपने खाते खुलवाए हुए थे. क्योंकि मुस्लिम समाज में ब्याज की रकम को हराम माना गया है. इसलिए लोग भी इस आरोपी के यहां अपना पैसा और जेवरात जमा करा दिया करते थे. जरूरत पड़ने पर यह लोगों को जेवरात के बदले पैसे भी मुहैया कराता था. गरीब से लेकर अमीर तक इसके यहां समय समय पर पैसा जमा करते रहते थे.