Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Mar 2022 10:00 pm IST


PM मोदी ने दून के छात्र अनुराग को लिखी चिट्ठी, प्रयासों को लेकर की सराहना


पीएम नरेंद्र मोदी समय-समय पर देश के युवा पीढ़ी से संवाद स्थापित कर खासकर छात्रों का मनोबल बढ़ाते रहते हैं. 'मन की बात', 'परीक्षा पर चर्चा' हो या निजी संवाद, प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा विभिन्न माध्यमों से युवाओं की चिंताओं और जिज्ञासाओं को समझकर उनका उत्साहवर्धन किया है. इस कड़ी में प्रधानमंत्री ने एक बार फिर देहरादून के 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले अनुराग रमोला की चिट्ठी का जवाब देकर उनकी कला और विचारों की सराहना की है। पीएम मोदी ने अनुराग को पत्र में लिखा, 'आपकी वैचारिक परिपक्वता पत्र में आपके शब्दों और 'भारत की आजादी के अमृत महोत्सव' के लिए चुनी गई थीम में परिलक्षित होती है. मुझे खुशी है कि आपने एक समझ विकसित की है. किशोरावस्था से ही राष्ट्रीय हित से जुड़े मुद्दे और आप एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में देश के विकास में अपनी भूमिका से वाकिफ हैं.'