Read in App


• Thu, 17 Jun 2021 8:54 am IST


730 डॉक्टरों ने गंवाई कोरोना की दूसरी लहर में जान


इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी घातक लहर के दौरान 730 डॉक्टरों ने मरीजों की सेवा करते हुए अपनी जान गंवाई। उधर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर इन डॉक्टरों को शहीद बताते हुए उनकी तारीफ की। आईएमए के मुताबिक, सबसे ज्यादा 115 डॉक्टर बिहार में महामारी का शिकार बने, जबकि दिल्ली में 109 डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमण के चलते आखिरी सांस ली। उत्तर प्रदेश में भी 79 डॉक्टरों का निधन इस महामारी के कारण हुआ। दक्षिणी राज्यों में आंध्र प्रदेश में 38, तेलंगाना में 37, कर्नाटक में 9, केरल में 24 और ओडिशा में 31 डॉक्टरों की जान गई। महाराष्ट्र में 23 डॉक्टर महामारी का शिकार बने।