Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Sep 2021 6:30 am IST


मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो होगा बेमियादी आंदोलन


अतिथि शिक्षकों के पदों को रिक्त न मानने और गृह जनपदों में तैनाती की मांग को लेकर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने गढ़वाल मंडल के विभिन्न जिला व ब्लाक मुख्यालयों में दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार कर धरना दिया। अतिथि शिक्षकों ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में उक्त दोनों मांगों पर तत्काल शासन स्तर से कार्रवाई शुरू की जाए। ऐसा न होने पर वह बेमियादी आंदोलन शुरू करने को विवश हो जाएंगे। इससे स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होगी।
पौड़ी: जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से अतिथि शिक्षक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचे तथा धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि सरकार अतिथि शिक्षकों के साथ यूज एंड थ्रो की पालिसी अपना रही है। जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। इस मौके पर इतेंद्र नैथानी, सतेंद्र रावत, ऊषा गुसाई, सत्यपाल, ताजबर सिंह, शिखा, वंदना, रेखा, संदीप रावत, संजय आदि शामिल थे।