Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Sep 2021 8:13 am IST


मेयर अनीता शर्मा ने किया प्रथम वेंडिंग जोन बाजार का उद्घाटन


हरिद्वार । लंबे इंतजार के बाद आखिर हरिद्वार में प्रथम वेंडर जोन बाजार अस्तित्व में आ गया है।
 रविवार को चंडी चौराहा, ललतारो पुल मार्ग बेलवाला स्थित नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित 50 स्ट्रीट वेंडर्स की क्षमता का प्रथम स्मार्ट वेंडिंग जोन बाजार खोलने का शुभारंभ मेयर अनीता शर्मा, नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल (गुड्डू), उप नेता राजेश शर्मा, पार्षद अनुज सिंह पार्षद प्रतिनिधि राकेश नौडियाल द्वारा फीता काटकर किया गया।
 इस अवसर पर नगर निगम मेयर श्रीमती अनीता शर्मा ने कहा नगर निगम के सभी पार्षदों को साथ लेकर सभी के सहयोग से सभी वेंडिंग जोन मूलभूत सुविधाओं के साथ विकसित कर ज्यादा से ज्यादा रेडी पटरी लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाले (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को स्वरोजगार देना आंसर की प्राथमिकता होगी। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल (गुड्डू) ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संयुक्त प्रयास से रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत शहरी समृद्धि में सम्मलित किए जाने की महायोजना चलाई जा रही है । धर्मनगरी हरिद्वार का पौराणिक व आध्यात्मिक स्वरूप को ध्यान में रखते हुए फूल, प्रसाद बेचने वाले सभी लघु व्यापारियों को मुख्यधारा में लाए जाने की इस पहल का स्वागत करते हैं। इस दौरान उप नेता राजेश शर्मा, लव व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा, सहायक नगर आयुक्त तनवीर सिंह मारवाह, सिटी मेंशन प्रयोजन अधिकारी अंकित सिंह रमोला, लिपिक वेदपाल सिंह, किरण सॉफ्टवेयर के प्रबंधक अभय सिंह, संरक्षक पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा, लघु व्यापारी नेता राजेंद्र पाल, मनोज मंडल, मंजू सिंह तोमर, नितेश अग्रवाल, दारा सिंह, लालचंद, जय सिंह बिष्ट, तस्लीम अहमद, यामीन अंसारी, प्रभात चैधरी, वीरेंद्र कुमार, मोहनलाल, विमल वार्ष्णेय, कैलाश वर्मा, दिलीप उपाध्याय, सतीश प्रजापति, आशीष अग्रवाल, मंजू पाल, सुनीता चौहान, आशा देवी, सुमन गुप्ता, सुमित्रा देवी, पुष्पा दास आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।