Read in App


• Fri, 16 Apr 2021 6:18 pm IST


दिखने लगा कोरोना का असर, पर्यटन स्थल हुआ सुना


उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर दौड़ पड़ी हैं. जिसके चलते पर्यटन और धर्मस्‍थलों पर इसका दबाब पड़ने लगा है। बता दे, कुमाऊं के ज्‍यादातर पर्यटन स्‍थल और मंदिर सूने हो गए हैं। वहीं अब उत्‍तराखंड के प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर गुफा को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। पुरातत्व विभाग के निर्देश पर 15 मई तक गुफा दर्शन के लिए बंद रहेगी। मंदिर की मुख्य पुजारी नीलम भंडारी ने बताया कि पुरातत्व विभाग के निर्देश पर शुक्रवार मंदिर कमेटी की आपात बैठक आयोजित कर गुफा को बंद कर दिया है। विभाग के आदेश पर 15 मई तक गुफा बन्द रहेगी। विभाग व प्रशासन के दिशा निर्देश पर ही आगे की कार्यवाही होगी।