Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 15 Oct 2022 10:00 pm IST

नेशनल

देश के 23 आईआईटी अपने 75 बड़े रिसर्च प्रोग्राम के साथ एक जगह होंगे जमा....


दिल्ली आईआईटी का कैंपस अपनी तरह के सबसे बड़े रिसर्च मेले ‘इनवेंटिव 2022’ का गवाह बनने वाला है। देश के 23 आईआईटी अपने 75 बड़े रिसर्च प्रोग्राम के साथ एक जगह पर जमा हुए हैं।

स्वास्थ्य से जुड़ी रिसर्च से लेकर 5जी से जुड़े कई नए इनोवेशन को देखते हुए कई प्रोजेक्ट रिसर्च ऐसे हैं जो उद्योग जगत पर फोकस करते हैं। लेकिन कई ऐसे हैं जो आम लोगों की जिंदगी आसान कर सकते हैं। आईआईटी गुवाहाटी के केमिकल इंजीनियरिंग लैब में ऐसे कंपोनेंट को बना लिया है जो दिखता तो बिल्कुल प्लास्टिक जैसा है लेकिन ये पूरी तरह से मिट्टी में मिल जाता है। 

बताया जा रहा है कि, इससे थैले बनाए जा सकते हैं जो पॉलिथीन बैग का बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। इससे प्लास्टिक से खिलौने, फिल्म रोल, बर्तन आसानी से बनाए जा सकते हैं। वहीं आईआईटी दिल्ली में थ्री डी बायोप्रिंटेड स्किन डिजीज मॉडल की रोचक रिसर्च चल रही है। 

इसमें वैज्ञानिक लैब में इंसानी स्किन को तैयार कर रहे हैं। पहले स्किन में पाये जाने वाले सभी गुण दोषों को समझा जाता है। फिर केमिकल और प्राकृतिक वस्तुओं का इस्तेमाल किया जाता है।