Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Dec 2021 8:00 am IST


शारदा नदी में खनन कार्य शुरु


चम्पावत: शारदा नदी में इस सत्र का खनन कार्य बुधवार से शुरू हो जाएगा। वन निगम ने गेट खोलने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। खनन कारोबारियों ने भी वाहन बैराज की सड़क पर लगाने शुरू कर दिए हैं। डीएलएम हरीश पाल ने बताया कि बुधवार से उप खनिज निकासी के लिए शारदा नदी में गेट खोला जा रहा है। सुबह 11 बजे एसडीएम हिमांशु कफल्टिया इस सत्र के खनन कार्य का गेट पर शुभारंभ करेंगे। बताया कि फिलहाल इस सीजन डाउनस्ट्रीम में 1.80 लाख घन मीटर खनन निकासी का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा सभी पांचों कांटे दुरुस्त कर लिए गए हैं। कारोबारियों को खनन निकासी के लिए अवगत करा दिया गया है। कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद इस बार खनन कारोबारियों को रोजगार से कई उम्मीदें हैं।