Read in App


• Thu, 1 Jul 2021 5:58 pm IST


उचित उपचार ना मिलनेे पर गर्भवती महिला कि मौत


अल्मोड़ा -  पहाड़ की स्वाथ्य समस्याएं कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पहाड़ के गांवों में इलाज ना मिलने की  वजह से कई विवाहित मासूम ज़िंदगियाँ रास्ते में ही दम तोड़ देती हैं। अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र के देवायल निवासी एक गर्भवती महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया  गर्भवती महिला को रेफर करने के लिए समय पर 108 एंबुलेंस नहीं मिल पाई जिसके कारण समय पर उपचार नहीं मिल पाने से उसकी मौत हो गई। 
दरअसल  गर्भवती महिला के परिजनों द्वारा 108 एंबुलेंस को फोन किया गया था। लेकिन एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण परिजन गाड़ी बुक कराकर रामनगर ले गए । लेकिन रामनगर अस्पताल में भी डाक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया। हल्द्वानी ले जाते समय महिला की रास्ते में ही मौत हो गई। स्थानीय निवासी जीएस रावत ने इस सम्सया को लेकर सीएम को शिकायती पत्र भी भेजा है