Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Jun 2022 4:34 pm IST


चंपावत चुनाव में हुआ आचार संहिता का उल्लंघन : गरिमा दसौनी


कांग्रेस गढ़वाल मीडिया प्रभारी गरिमा दसौनी ने एश्ले हाल स्थित राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमें चंपावत चुनाव में भाजपा पर उनके द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए । दसौनी के अनुसार चुनाव से पहले 22 मई को मुख्यमंत्री ने अपने चहीते जिलाधिकारी और अपरजिलाधिकारी  का तबादला चंपावत में करवा दिया , यहां तक कि मोटरसाइकिल रैली निकाल कर , कैंची धाम में पूजा कर उत्तराखंड की ऑफिशियल साइट पर अपलोड करवा कर , चुनाव गतिमान होने पर चंपावत के लिए लुभावनी घोषणा कर और भाजपा सिंबल पहन कर मतदान करने से मुख्यमंत्री धामी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है ।साथ ही कांग्रेस का आरोप है की मतदान के दिन उनके एजेंट  को 50 से ज्यादा बूथों पर एंट्री नहीं दी गई जिसे की अब कांग्रेस गुंडई का नाम दे रही है , साथ ही कांग्रेस ने आरोप लगाया है को सार्वजनिक मंचों से कमज़ोर प्रत्याशी कहकर व बलि का बकरा कहकर मात्र शक्ति का अपमान किया गया है ।