Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Jun 2022 10:40 pm IST

ब्रेकिंग

अग्निपथ के विरोध में उपद्रवियों ने दो दिनों में 50 बोगियों व 7 इंजनों को जलाया


नई दिल्ली: अग्निपथ योजना के विरोध में देश के लगभग सभी राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं बिहार में बिहार में पिछले दो दिनों में करीब 216 करोड़ का नुकसान हुआ है। इस बात की जानकारी दानापुर रेल मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार ने दी। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दानापुर रेल मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में रेलवे की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया है। एक आकलन के अनुसार दानापुर रेल मंडल को 216 करोड़ का नुकसान हुआ है। उपद्रवियों ने पिछले दो दिनों में दानापुर मंडल में 50 बोगियों और सात इंजन में भी आग लगा दिया। जिससे इतना बड़ा नुकसान हुआ। उपद्रवियों के हंगामा के कारण दानापुर रेलमंडल की ओर से 54 पैसेंजर ट्रेनें और 41 एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ तीन अन्य ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेटेड किया गया है। इसके साथ ही कई स्टेशन और कई सिग्नल को क्षतिग्रस्त किया गया। उपद्रव की वजह से रेलवे को कई ट्रेनों के रद्द करना पड़ा। इससे यात्रियों को 60 करोड़ का टिकट रिफंड करना पड़ा। सभी क्षति को मिलाकर लगभग 216 करोड़ का नुकसान है। डीआरएम का कहना है कि यह नुकसान 1974 में हुए जेपी मूवमेंट के नुकसान से भी कहीं ज्यादा आंका गया है। क्षति की वजह से एक-दो दिनों तक ट्रेनों के परिचालन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।