Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 2 Oct 2021 9:34 am IST


काली टोपी पहनकर कर्मचारियों ने मांगी पुरानी पेंशन


हरिद्वार। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली को करने को लेकर शुक्रवार को काला दिवस घोषित कर काला फीता, काला मास्क और काली टोपी पहन कर प्रदर्शन किया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, लेब टेक्नीशियन एसओ के प्रदेश सचिव महावीर चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज वर्मा, अध्यक्ष सुरेश बेलवाल उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजेंद्र तेश्वर जिला मंत्री राकेश भंवर के नेतृत्व में काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया गया और कहा कि जब तक पेंशन बहाली नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। डॉ. रविंद्र चौहान फार्माशिस्ट संवर्ग से कमलेश कुमार, वरिष्ठ सदस्य सुरेश चंद्र, मुलचंद चौधरी ने कहा कि अधिकारी कर्मचारियों के साथ हमेशा से नाइंसाफी होती आ रही है जबकि कोरोना महामारी में कर्मचारी व अधिकारियों ने अपने परिवार की परवाह न करते हुए रोगियों की सेवा की। लेकिन उसका प्रतिफल सरकार ने कुछ नहीं दिया। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा ने कहा कि संघ हमेशा से ठेका प्रथा और संविदा का विरोध करता रहा है। जैसे बीती 30 सितंबर को गुरुकुल में कार्यरत पीआरडी कर्मी रवि की दुर्घटना में मौत होने के कारण आज उसके बच्चे व परिवार असहाय हो गया है। सरकारी सेवा में कम से कम मृतक आश्रित में सेवा का मौका और पेंशन का प्रावधान था जो बिल्कुल समाप्त कर दिया गया है। संघ ने मृतक के गुजर बसर के लिए 20 लाख का मुआवजा दिए जाने और उसकी पत्नी को उसकी जगह सेवा में लिए जाने की मांग की है। प्रर्दशन करने वालों में डॉ. रविंद्र महावीर चौहान, नरेंद्र चौहान, प्रदीप मौर्य, राजेन्द्र तेश्वर, सुरेश, मूलचंद चैधरी, कमलेश कुमार,महेश कुमार, रजनी आदि शामिल रहे।