Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 29 Aug 2021 9:10 am IST


आशाओं ने 27 वें दिन भी कार्यबहिष्कार कर दिया धरना


अल्मोड़ा/सोमेश्वर/भिकियासैंण। 12 सूत्री मांगों के लिए आशाओं का आंदोलन जारी रहा। उन्होंने चौघानपाटा गांधी पार्क में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। उधर सोमेश्वर में युवा कांग्रेस ने भी आशाओं के आंदोलन को समर्थन दिया। शनिवार को गांधी पार्क में बैठी कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगातार मांग के बावजूद भी उनकी अनसुनी की जा रही है। उन्होंने सरकार से शीघ्र उनकी मांगें पूरा करने की मांग की । इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय लक्ष्मी, ब्लॉक अध्यक्ष ममता तिवारी, आंनदी, नीमा जोशी, शांति टम्टा, पदमा पांडेय, उमा आगरी आदि मौजूद रहीं। सोमेश्वर में भारतीय युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश नेगी के नेतृत्व में युकां ने भी आशाओं के आंदोलन को समर्थन देते हुए मांगों को जायज ठहराया। उधर भिकियासैंण में सरस्वती मेहरा, हंसी असनोड़ा, हेमा , राजुली देवी, दीपा जोशी, निर्मला भंडारी, चंपा आदि प्रदर्शन किया।