Read in App


• Sat, 29 May 2021 7:02 pm IST


एडी का अनुकंपा के आधार पर तबादलों का सुझाव


पौड़ी-अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने कोरोना से मृतक सेवकों के सेवारत पति/ पत्नी के अनुकंपा के आधार पर तबादला किए जाने का सुझाव निदेशक को भेजा है। एडी माध्यमिक शिक्षा एमएस बिष्ट ने अपने पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी के कारण काफी संख्या में प्रधानाचार्य, शिक्षक और अन्य सरकारी विभागों में कार्यरत कार्मिकों का निधन हुआ है। अपनी परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कुछ शिक्षक और शिक्षिकाओं ने अनुरोध किया है कि कोरोना महामारी के कारण उनके पति/ पत्नि का निधन हुआ है और अब उनके सामने कई चुनौतियां आ रही है। उनके छोटे बच्चों की जिम्मेदारी अकेले ही उन्हें निर्वहन करनी पड़ रही है और इसमें काफी दिक्कते आ रही है और इसलिए वह अनुकंपा के आधार पर तबादला किए जाने की मांग कर रहे हैं। एडी ने कहा है कि ऐसे शिक्षक , शिक्षिकाएं जिन्होंने अपने पति/ पत्नि कोरोना के कारण असमय खो दिए है काफी मनोवैज्ञानिक व मानसिक परेशानियों से भी दो -चार हो रहे हैं। लिहाजा एडी ने अपने प्रस्ताव में सुझाव दिया है कि ऐसे कार्मिकों को धारा-27 के अंतर्गत अनुकंपा के आधार पर उनकी इच्छा अनुरूप स्कूलों में तबादला किए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाए, ताकि उन्हें राहत दी जा सके।