Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Dec 2022 10:46 am IST


उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप चरम पर , जानिए प्रमुख शहरों का तापमान


देहरादून: उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप चरम पर है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हाड़ कंपाने वाली ठंड परीक्षा ले रही है। दिन में चटख धूप जरूर कुछ राहत दे रही है, लेकिन सुबह-शाम सर्द हवाएं दुश्वारियां बढ़ा रही हैं।बुधवार को तड़के देहरादून में घना कोहरा छाया रहा। वहीं हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले सहित हल्‍द्वानी में भी कोहरे के आगोश में नजर आया। कोटद्वार में भी तीसरे दिन घना कोहरा छाया रहा। इस समय राज्‍य में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में शीत लहर चलने के साथ ही अत्यंत शीत दिवस की स्थिति बनने को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।हरिद्वार में शीतलहर और मौसम विभाग की ओर से जारी आरेंज अलर्ट को देखते हुए जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में 28 और 29 दिसंबर को अवकाश घोषित किया गया है।

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 24.4, 7.0
पंतनगर, 11.5, 5.2
मुक्तेश्वर, 14.4, 2.7
नई टिहरी, 15.4, 3.4
हरिद्वार, 17.7, 6.0
रुड़की, 16.4, 5.6
मसूरी, 9.0, -2.0
नैनीताल, 11.5, 0.0