Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 31 Jul 2021 3:00 pm IST


सीएचसी में डॉक्टरों की कमी, जिला अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सक तैनात


बागेश्वर। ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ माने जाने वाले जिले के तीनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी बनी हुई है। इस कारण लोगों को अस्पतालों का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। दूसरी ओर जिला अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सक तैनात हैं। जिला अस्पताल में इन दिनों तीन ऑर्थो सर्जन, दो सर्जन, दो बाल रोग विशेषज्ञ, तीन महिला चिकित्सक तैनात हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हाल में जिला अस्पताल में नेत्र सर्जन, ईएनटी, सर्जन, निश्चेतक, बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, आर्थो सर्जन तैनात किए गए हैं। कोविड अस्पताल में तैनात चिकित्सक भी जिला अस्पताल में मरीजों का उपचार कर रहे हैं। जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की भरमार है। एक कक्ष में तीन-तीन चिकित्सक बैठ रहे हैं।